Jammu: श्रद्धालुओं के बस पर जम्मू में हुए आतंकी हमले में बलरामपुर के दो मौत, दस घायल - Devipatan संदेश

Breaking

Home Top Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9453104428

Post Top Ad


Monday, 10 June 2024

Jammu: श्रद्धालुओं के बस पर जम्मू में हुए आतंकी हमले में बलरामपुर के दो मौत, दस घायल

बलरामपुर से दो अधिकारी जम्मू हुए रवाना 

प्रभाकर कसौधन 

बलरामपुर। जम्मू कश्मीर में शिवखोड़ी से कटरा जा रही बस में हुए आतंकी हमले में जनपद बलरामपुर के दो लोगों की मौत हो गई है वहीं 10 लोग घायल हो गए हैं।

घायलों के परिजनों से मिलते स्थानीय अधिकारी वा उतरौला विधायक

मिली जानकारी के मुताबिक बलरामपुर जनपद के नया नगर बलरामपुर निवासी अनुराग वर्मा (14) पुत्र राजित राम वर्मा,कांद भारी तहसील बलरामपुर निवासी कुमारी रुबी पुत्री स्व. राम अछैवर की मौत हो गई है। 

 घटना में दस लोग भगवतपुर निवासी उषा पांडे (42) पत्नी रामगोपाल पाण्डेय निवासी भगवतपुर तहसील बलरामपुर, संतोष कुमार वर्मा पिता अयोध्या प्रसाद (34) गीता वर्मा पत्नी संतोष कुमार वर्मा (28)
दिनेश कुमार वर्मा पिता अयोध्या प्रसाद (35) ,
शिवा वर्मा पिता सन्तोष कुमार वर्मा
 (सभी एक ही परिवार के निवासी मधवाजोत बलरामपुर ), विकास वर्मा पिता रामनरेश वर्मा
(32) निवासी नरायनपुर ( जेल के पास),
विमला देवी पत्नी राम अक्षैवर(50), कुमारी मैना देवी(20), निवासी कान्दभारी बलरामपुर,राजित राम (38), शारदा पत्नी राजित राम (32) निवासी बनकटवा नया नगर घायल हो गये है सभी का इलाज जम्मू में चल रहा है। बलरामपुर जिला प्रशासन के द्वारा जनपद से दो अधिकारियों को नामित कर जम्मू के लिए रवाना किया गया है। जिलाधिकारी अरविंद सिंह ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि प्रभावितों के परिजनों को हर संभव सहयोग किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad