Balrampur News: तुलसीपुर में खेल मैदान के सौंदर्यीकरण की मांग को लेकर संघर्ष समिति का गठन - Devipatan संदेश

Breaking

Home Top Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9453104428

Post Top Ad


Sunday, 25 August 2024

Balrampur News: तुलसीपुर में खेल मैदान के सौंदर्यीकरण की मांग को लेकर संघर्ष समिति का गठन

खेल मैदान बचाओ- संघर्ष समिति के अध्यक्ष बने शाहिद अली 


प्रभाकर कसौधन

 बलरामपुर। तुलसीपुर नगर का एकमात्र खेल मैदान  स्वतंत्र भारत इंटर कालेज मैदान को अतिक्रमण से मुक्त कर बाउंड्री वाल निर्माण कराए जाने को लेकर नगर के खेल प्रेमियों ने बैठक कर खेल मैदान बचाओं संघर्ष समिति का गठन किया है। बैठक में खेल प्रशिक्षक शाहिद अली क संघर्ष कमेटी का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।  

बैठक में शामिल नगर तुलसीपुर के खेलप्रेमी 

नगर पंचायत तुलसीपुर सभागार में खेल प्रेमियों की सत्यनाथ दादाजी की अध्यक्षता में हुई बैठक में कहा गया कि खेल मैदान  जो कि केन यूनियन वार्ड नं 13 में स्थित है, जो ज़िला पंचायत के अधीन है जहां पर खेलों के अलावा राजनीतिक, धार्मिक आयोजन समय समय पर होते रहते है इसका अस्तित्व बचाए रखने हेतु संघर्ष समिति का गठन किया गया है। 
बैठक में सर्वसम्मति से अध्यक्ष शाहिद अली व उपाध्यक्ष नदीम वसी को बनाया गया है । चेयरमैन नगर पंचायत, सत्यनाथ दादाजी,एसडी चौरसिया,केसरी शुक्ल,अमिताभ चक्रवर्ती,अशोक गोयल,जय सिंह,मुजीब अल्वी,श्याम बिहारी अग्रहरि,राजेश पाल समेत 15 संरक्षक मंडल सदस्य बनाए गया है। अध्यक्ष शाहिद अली ने बताया कि बैठक में समिति ने निर्णय लिया है कि आगामी मंगलवार को मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र उप जिलाधिकारी वा अन्य अधिकारियों तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को सौंपकर मैदान के बाउंड्री वाल के निर्माण की मांग की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad