बलरामपुर। जिलें में मनरेगा योजना में भ्रष्टाचार चरम पर है। रोजगार सेवक वा मेट के द्वारा फर्जी हाजिरी वा फर्जी फोटो लगाकर योजना में पलीता लगा रहे हैं। वहीं जिम्मेदार अधिकारी इस और आंखें मूंदे हुए है।
जिलें में विकास खंड उतरौला ,रेहरा, श्रीदत्तगंज, बलरामपुर में मनरेगा कार्यों में लापरवाही बरती जा रही है। बलरामपुर ब्लाक के ग्राम सोनार वा लाल नगर , श्रीदत्तगंज के बभनपुरवा,गुलरिहा,महुवा इब्राहिम,चेहरा के विशम्भरपुर में फर्जी फोटो वा फोटो से फोटो मनरेगा वेवसाइट पर अपलोड किया गया है। मनरेगा वेवसाइट पर दिख रही इन गांवों की अपलोड फोटो जांच का विषय है।