Manrega: मनरेगा में पंचायत कर्मियों के लापरवाही से भ्रष्टाचार चरम पर,की जा रही फर्जी फोटो अपलोड - Devipatan संदेश

Breaking

Home Top Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9453104428

Post Top Ad


Friday, 23 August 2024

Manrega: मनरेगा में पंचायत कर्मियों के लापरवाही से भ्रष्टाचार चरम पर,की जा रही फर्जी फोटो अपलोड

बलरामपुर। जिलें में मनरेगा योजना में भ्रष्टाचार चरम पर है। रोजगार सेवक वा मेट के द्वारा फर्जी हाजिरी वा फर्जी फोटो लगाकर योजना में पलीता लगा रहे हैं। वहीं जिम्मेदार अधिकारी इस और आंखें मूंदे हुए है।


जिलें में विकास खंड उतरौला ,रेहरा, श्रीदत्तगंज, बलरामपुर में मनरेगा कार्यों में लापरवाही बरती जा रही है। बलरामपुर ब्लाक के ग्राम सोनार वा लाल नगर , श्रीदत्तगंज के बभनपुरवा,गुलरिहा,महुवा इब्राहिम,चेहरा के विशम्भरपुर में फर्जी फोटो वा फोटो से फोटो मनरेगा वेवसाइट पर अपलोड किया गया है। मनरेगा वेवसाइट पर दिख रही इन गांवों की अपलोड फोटो जांच का विषय है। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad