विधि-विधान से पूजन कर शरदकालीन गन्ना बुवाई का हुआ शुभारंभ - Devipatan संदेश

Breaking

Home Top Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9453104428

Post Top Ad


Tuesday, 10 September 2024

विधि-विधान से पूजन कर शरदकालीन गन्ना बुवाई का हुआ शुभारंभ


गन्ना किसानों को दी गई विभिन्न जानकारी 

बलरामपुर । बजाज चीनी मिल के द्वारा उतरौला क्षेत्र के ग्राम निरंजनपुर में कृषक राजेन्द्र वर्मा के यहां शरदकालीन गन्ना बुवाई का शुभारंभ विधि विधान पूजन कर किया गया है। चीनी मिल के जीएम केन आरपी शाही , एजीएम केन आरएस मिश्रा ने संयुक्त रूप से शरदकालीन गन्ना बुवाई के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में किसानों को विस्तार से जानकारी दी ।
 बताया कि शरदकालीन गन्ना बुवाई का समय सितंबर से नवंबर तक सबसे अच्छा होता है इस समय बुवाई किये गये गन्ने की फसल मजबूत एवं अच्छी होती है तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता अधिक होने के कारण रोग किट लगने की संभावना कम होती है जिससे अच्छी पैदावार होती है एवं बुवाई के लिए आसानी से गन्ना बीज भी मिल जाता है शरदकालीन गन्ना बुवाई में आलू मटर धनिया सरसों लहसुन आदि लगाकर अतिरिक्त लाभ कमा सकते हैं। उक्त अवसर पर चीनी मिल के अधिकारी केपी सिंह विजय पाण्डेय, बृजेश प्रताप सिंह, वीर विक्रम मिश्रा, सत्य प्रकाश सिंह, कौशलेंद्र सिंह आदि एवं कृषक रामानंद राधेश्याम दिलीप रामबृक्ष कल्लू आदि लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad