बलरामपुर। शिक्षण क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहे जनपद के दो परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों को नोएडा में एडुलीडर व कर्मयोगी अवार्ड से सम्मानित किया गया है। सम्मान मिलने पर शिक्षकों ने प्रसन्नता जताई है।
आरआर ग्लोबल फाऊंडेशन वा हेमा फाउंडेशन मुंबई के सहयोग से टीम एडुलीडर अवार्ड यूपी द्वारा नोएडा में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित कर शिक्षकों को सम्मानित किया गया है। जिसमें प्रदेश के विभिन्न जनपदों से शिक्षण क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे शिक्षकों को सम्मानित किया गया है। जनपद के तुलसीपुर ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय जद्दापुर के प्रधानाध्यापक डॉक्टर उत्तम चंद्र गुप्ता, इं प्र.अ. उच्च प्राथमिक विद्यालय इमलिया रेनू मिश्रा को एडुलीडर अवार्ड से तथा कर्मयोगी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इनके द्वारा विद्यालय में पाठ्यक्रम के साथ ही साथ अन्य पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों के माध्यम से बच्चों की सर्वांगीण विकास के लिए मूल्यवर्धित शिक्षा दी जा रही है।