Balrampur News:10800 परीक्षार्थियों ने दी भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा, जनवरी माह में घोषित होगा रिजल्ट - Devipatan संदेश

Breaking

Home Top Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9453104428

Post Top Ad


Saturday, 19 October 2024

Balrampur News:10800 परीक्षार्थियों ने दी भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा, जनवरी माह में घोषित होगा रिजल्ट

प्रभाकर कसौधन 
बलरामपुर। शांतिकुंज हरिद्वार के द्वारा आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा नगर तुलसीपुर में संपन्न हुई है। परीक्षा संपन्न कराने को लेकर 122 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जिसका रिजल्ट जनवरी माह में घोषित किया जाएगा।
गायत्री परिवार के द्वारा आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा तुलसीपुर, गैसड़ी ,पचपेड़वा, हरैया, बलरामपुर, उतरौला सहित विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित की गई है। परीक्षा को सम्पन्न कराने के लेकर  गायत्री परिवार के दो सौ से अधिक स्वयंसेवक वा स्कूलों के शिक्षक लगायें गये है।
संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला संयोजक गुलाब चंद्र भारती ने बताया कि परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने को लेकर 122 परीक्षा केंद्र बनाए गए। सभी स्थानों पर परीक्षा संपन्न हो गई है। कापियां परीक्षा केंद्रों से गायत्री मंदिर लाया जा रहा है। इस परीक्षा में जूनियर वा सिनियर वर्ग के तकरीबन 11हजार परिक्षार्थियों ने फार्म भरा था। जिसमें दस हजार आठ सौ परीक्षार्थी शामिल हुए है। बताया कि यह परीक्षा हर वर्ष अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज के द्वारा कराई जाती है। जनवरी माह में इसका परीक्षा फल घोषित किया जाएगा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad