प्रभाकर कसौधन
बलरामपुर। शक्तिपीठ मंदिर देवीपाटन सभागार में केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति तुलसीपुर के आह्वान पर दुर्गा पूजा और विसर्जन के सफल आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में देवीपाटन शक्तिपीठ के पीठाधीश्वर मिथलेश नाथ योगी, विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, स्थानीय पुलिस अधिकारी, नगर पंचायत, और पूजन समितियों के पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में अधिकारियों और कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
देवीपाटन पीठाधीश्वर ने मूर्ति विसर्जन में बदलाव को ल लेकर की यह अपील
बैठक के दौरान देवीपाटन पीठाधीश्वर ने पूजन समिति के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए पर्यावरण संरक्षण को लेकर सुझाव दिया कि मूर्तियों को नदियों में विसर्जित करने की बजाय छोटे आकार की मूर्तियों का निर्माण किया जाए। साथ ही, पूजन स्थल पर बड़े पात्र में मूर्ति विसर्जन करने का विकल्प अपनाया जाए, जिससे कि मिट्टी पानी में घुलकर सुरक्षित रूप से वृक्षों की जड़ों में डाली जा सके। इससे नदियों में प्रदूषण रोका जा सकेगा और देवी-देवताओं का अपमान भी नहीं होगा।
पीठाधीश्वर ने धार्मिक शोभायात्राओं में नशामुक्ति पर दिया गया जोर
पीठाधीश्वर ने कहा कि धार्मिक शोभायात्राओं में कोई भी व्यक्ति नशा करके शामिल न हो, इसके लिए लोगों को जागरूक किया जाए। नशामुक्त धार्मिक आयोजन समाज के लिए एक आदर्श प्रस्तुत करेगा और अनुशासन बनाए रखने में मददगार साबित होगा।
प्रशासनिक अधिकारियों और पूजन समिति के सदस्यों को किया गया सम्मानित
केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष दिलीप गुप्ता ने
बैठक के दौरान उप जिलाधिकारी तुलसीपुर, पुलिस
क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर, प्रभारी निरीक्षक तुलसीपुर, नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी, और शोभायात्रा में तैनात पुलिसकर्मियों को अंग वस्त्र और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसी क्रम में नगर पंचायत के कर्मियों और पूजन समिति के पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में देवीपाटन पीठाधीश्वर मिथलेश नाथ योगी और विधायक कैलाश नाथ शुक्ला को माल्यार्पण कर अंग वस्त्र भेंट किया गया।
सम्मान समारोह कार्यक्रम में केंद्रीय दुर्गा पूजा कमेटी की इष्ट देव गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, श्याम अग्रहरि,विशाल गुप्ता, मिथिलेश गिरी,शुभम पांडेय,रिंकू कसौधन,दीपक अग्रहरि,मनोज अग्रहरि, मिथुन सोनी,महेश श्रीवास्तव मौजूद रहे।