बलरामपुर। जनपद के तुलसीपुर में स्थित 51शक्तिपीठों में शामिल शक्तिपीठ मंदिर देवीपाटन में भव्य रूप से अयोध्या के तर्ज पर दीपोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। यहां 21हजार से अधिक मिट्टी के दीए जलाए गए। दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दूर दराज से सहित पड़ोसी देश नेपाल से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने यहां पहुंच मां पाटेश्वरी के दरबार माथा टेकते हुए यहां यहां दीपोत्सव में शामिल होकर यहां दिए जलाया। श्रद्धालुओं के भारी भीड़ को लेकर यहां सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए ।
कार्यक्रम की शुरुआत देवीपाटन पीठाधीश्वर मिथलेश नाथ योगी ने परम्परागत ढंग से मां पाटेश्वरी जी का संतों के साथ पूजन कर गर्भगृह में दीप जलाकर किया। इसके उपरांत पूरे परिसर में दीप जलायें गयें। समूचे मंदिर परिसर को बेहद ही आकर्षक तरीके से दिये जलायें गये। परिसर में 21 हजार से अधिक मिट्टी के दिये जलायें गयें।
दीप जलाने नेपाल से भी पहुंचे श्रद्धालु
दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में दूरदराज तथा नेपाल से भी श्रद्धालु यहां पहुंच मां के दर्शन पूजन कर दरबार में दीपक जलाया। नेपाल के कृष्णा नगर से आये संजय,दीपक थापा, महेंद्र ने बताया कि वह हर वर्ष अपने साथियों वा परिजनों के साथ दीपावली के दिन मां के दरबार में दीपक जलाने आते हैं। यह उनका सौभाग्य की दीपोत्सव कार्यक्रम मां के दरबार में मनाते हैं। श्रद्धालुओं के भारी भारी भीड़ को देखते हुए यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए।
छोटे बच्चों में बांटे गए फुलझड़ी पटाखे वा मिठाइयां
देवीपाटन पीठाधीश्वर के द्वारा मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीण बच्चों में मिठाइयां ,फुलझड़ी पटाखों का वितरण कार्य किया गया। बच्चों में मिठाइयों के वितरण के बाद पीठाधीश्वर मिथलेश नाथ योगी ने फुलझड़ी जलाकर लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर पीठाधीश्वर ने लोगों से सावधानीपूर्वक पटाखे जलाने की अपील की।
कार्यक्रम में तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, सदर विधायक बलरामपुर पलटू राम, पूर्व विधायक शैलेश सिंह शैलू, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी राकेश सिंह सहित सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहे।
