Online Shopping: ऑनलाइन शॉपिंग के विरोध में तुलसीपुर में शुरू हुई अनूठी मुहिम - Devipatan संदेश

Breaking

Home Top Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9453104428

Post Top Ad


Thursday, 7 November 2024

Online Shopping: ऑनलाइन शॉपिंग के विरोध में तुलसीपुर में शुरू हुई अनूठी मुहिम

ऑनलाइन खरीदारी के चलते छोटे व्यवसाय बंद होने के कगार पर

बलरामपुर ।  ऑनलाइन शॉपिंग के बढ़ते प्रभाव के
खिलाफ तुलसीपुर नगर में स्थानीय व्यापारियों ने एक अनूठी मुहिम की शुरुआत की है। व्यापारी नेता दिलीप गुप्ता के अगुवाई में व्यापारियों ने गुरुवार को बाजार में लोगों से संपर्क कर उनके मोबाइल से विभिन्न शॉपिंग एप्स को अनइंस्टॉल कराया। इस अभियान में 150 से अधिक दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने ऑनलाइन शॉपिंग एप्स को अपने मोबाइल से हटाया और स्थानीय व्यापार को बढ़ावा देने का संकल्प लिया।
शापिंग एप को मोबाइल से अनइस्टॉल कर विरोध जताते व्यापारी

व्यापारियों का कहना है कि ऑनलाइन कंपनियों के
बढ़ते प्रभाव के कारण छोटे व्यापारी आर्थिक संकट
से जूझ रहे हैं। 


व्यापारी नेता दिलीप गुप्ता ने बताया कि स्थानीय दुकानदार हर परिस्थिति में अपने ग्राहकों
के साथ खड़े होते हैं और कई तरह की सुविधाएं भी
उपलब्ध कराते हैं, जबकि ऑनलाइन कंपनियां केवल
अपने मुनाफे पर ध्यान देती हैं। इसका सीधा असर छोटे और स्थानीय दुकानों पर पड़ा है, जो अब बंद होने की कगार पर हैं। मुहिम के तहत व्यापारियों ने घर-घर जाकर लोगों से अपील की कि वे ऑनलाइन शॉपिंग के बजाय अपने आसपास के दुकानदारों से सामान खरीदें। इससे न केवल स्थानीय व्यापार को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी। नगर तुलसीपुर में ऑनलाइन खरीदारी को लेकर बीते 10 दिनों से व्यापारी नेता दिलीप गुप्ता के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। 
मौके पर व्यापारी अनिल गुप्ता, श्यामसुंदर, विजय गुप्ता, अवधेश कुमार, संदीप सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad