बलरामपुर। जनपद में नगर तुलसीपुर नगर के एकमात्र खेल मैदान स्वतंत्र भारत इंटर कालेज मैदान को संरक्षित किए जाने को लेकर खेल मैदान बचाओ संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने चार सूत्रीय मांगो को लेकर समाजसेवी आनंद कुमार सिंह अन्नू के अगुवाई में अध्यक्ष ज़िला पंचायत को संबोधित देवीपाटन महंत मिथलेश नाथ योगी को सौंप कर मैदान के बाउंड्रीवाल बनवाए जाने की मांग की है।
खेल मैदान बचाओ संघर्ष समिति के रुप चंद गुप्ता ने बताया कि नगर तुलसीपुर का एकमात्र या खेल मैदान जो कि अतिक्रमण वा अपेक्षा का शिकार है। यहां खेल प्रतिभाएं गंदगी के चलते अपना अभ्यास नहीं कर पा रही है। खेल मैदान के सौंदर्यीकरण की मांग को लेकर बीते कई वर्षों से यहां के पूर्व खिलाड़ी वा खेल प्रेमी लगातार मांग कर कर रहे हैं।
इसी को लेकर खेल मैदान बचाओ संघर्ष समिति बनाई गई है ।
खेल मैदान बचाओ संघर्ष समिति की पदाधिकारियों ने
स्वतंत्र भारत इंटर कॉलेज के द्वारा आयोजित जिलास्तरीय स्काउट गाइड रैली कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे देवीपाटन पीठाधीश्वर मिथलेश नाथ योगी से खेल मैदान के स्थिति को लेकर अवगत कराया। खेल मैदान के सौंदर्यीकरण की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया.। मांग पत्र में नगर का एक मात्र खेल मैदान को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए इसके चारों ओर बाउंड्रीवाल बनाए जाने,मैदान के एक किनारे पर मांस बिक्रेताओं के कब्जे हटाने,खेल मैदान को शादी विवाह के आयोजनों पर अविलम्ब रोक लगाने व मैदान के रख रखाव की ज़िम्मेदारी स्थानीय नगर पंचायत को दिए जाने की मांग की गई है। ज्ञापन में केसरी प्रसाद शुक्ल,रूप चन्द्र गुप्ता,एस. डी. चौरसिया,राजा फहीम खान,राजेश पाल एडवोकेट मौजूद रहे।
