Balrampur News: आदिशक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल के द्वारा मनाया जा रहा संस्थापक सप्ताह समारोह, निकाली गई जागरूकता रैली - Devipatan संदेश

Breaking

Home Top Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9453104428

Post Top Ad


Wednesday, 4 December 2024

Balrampur News: आदिशक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल के द्वारा मनाया जा रहा संस्थापक सप्ताह समारोह, निकाली गई जागरूकता रैली

बलरामपुर। महाराणा प्रताप शिक्षण सेवा परिषद गोरखपुर के द्वारा संचालित तुलसीपुर के आदिशक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल में संस्थापक सप्ताह समारोह कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। कार्यक्रम के पहले दिन मुख्य अतिथि देवीपाटन पीठाधीश्वर महंत मिथलेश नाथ योगी ने महाराणा प्रताप तथा ब्रह्मलीन महान टी दिग्विजय नाथ व अवैद्यनाथ के चित्र पर माल्यार्पण कार्यक्रम की शुरुआत की। 
कार्यक्रम के पहले दिन स्कूल के बच्चों के द्वारा नगर में जागरूकता रैली निकाली गई । जिसमें स्वच्छता हुआ नशा मुक्ति का संदेश देते हुए छात्रों ने नगर में लोगों को संकल्प दिलाया। जागरूकता रैली को मुख्य अतिथि देवीपाटन महंत वा तुलसीपुर एसडीएम, अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार, विधायक कैलाश नाथ शुक्ला सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

  रैली को नगर में नगर पंचायत के द्वारा स्वागत किया गया।  नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अदनान फिरोज ने स्वागत करते हुए सूक्ष्म जलपान कराया। सुरक्षा के दृष्टि गत रैली के निर्धारित मार्गों पर पुलिस बल लगाए गए थे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. डीपी सिंह ने बताया कि 
किस संस्थापक समारोह हर वर्ष मनाया जाता है। जो 7 दिनों तक चलेगा। इन दिनों विभिन्न जागरूकता व खेलकूद, शैक्षिक प्रतियोगिता कराया जाएगा। जिसका समापन 10 दिसंबर को होगा। जिसमें प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए प्रमाण पत्र का वितरण कराया जाएगा।
मौके पर बलरामपुर नगरपालिका अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह धीरू, तुलसीपुर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण सिंह विक्की, तुलसीपुर थाना प्रभारी अशोक सिंह, देवीपाटन चौकी इंचार्ज, अरुण गुप्ता, रितेश दुबे सहित स्थानीय अधिकारी वा जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad