बलरामपुर । कसौधन युवा समिति के द्वारा नगर में बृहद खिचड़ी भोज का आयोजन किया जायेगा । जिसको लेकर समिति के द्वारा तैयारी की जा रही है।
रविवार को आर्य समाज मंदिर में कसौधन समाज की मासिक बैठक हुई। जिसमें संगठन के विस्तार वा सदस्यता शुल्क जमा करने को लेकर चर्चा की गई।
बैठक में कसौधन समाज के लोगों को अधिक से अधिक सदस्य बनाए जाने पर जोर दिया तथा आने वाले पर्व मकर संक्रांति पर एक कसौधन खिचड़ी भोज के आयोजन करने की रूपरेखा पर विचार किया गया। जिस पर उपस्थित सभी सदस्यों ने सहमत व्यक्त किया।
अध्यक्ष प्रभाकर कसौधन ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर रणनीति बनाई जा रही है सहभोज में नगर के सभी कसौधन समाज को लोगों को आमंत्रित किया जायेगा। उपाध्यक्ष राजू कसौधन कार्यक्रम को लेकर लोगों अभी से जुट जाने का आवाहन किया है।
बैठक में उपाध्यक्ष अभय देव
आर्य, महामंत्री अमित कसौधन, मंत्री संदीप कसौधन,विजय गुप्ता, मीडिया प्रभारी अश्वनी कसौधन,कोषाध्यक्ष जय ओम कसौधन, श्याम सुंदर कसौधन,अनूप कसौधन, प्रिय देव आर्य, अवधेश गुप्ता पिंटू कसौधन,अवन कसौधन मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment