जंगल में सर्च अभियान के दौरान बंदूक के साथ नेपाली शिकारी को SSB वा वन विभाग ने पकड़ा
दिवाकर कसौधन 
बलरामपुर।  सशस्त्र सीमा बल (SSB) और वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में पचपेड़वा थाना क्षेत्र के नेपाल सीमा के पास भगवानपुर वन क्षेत्र से एक नेपाली शिकारी को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए के पास से भरुई बंदूक, बारूद और शिकार में प्रयोग होने वाला अन्य सामान बरामद किया गया है।
गिरफ्तार शिकारी की पहचान नेपाल के कपिलवस्तु जिले के पिपरी थाना क्षेत्र के जबा बैराठ निवासी राजेश (26 वर्ष) के रूप में हुई है। एसएसबी अधिकारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ नेपाली शिकारी भगवानपुर सीमा चौकी के कार्यक्षेत्र के संरक्षित वन में शिकार करने की योजना बना रहे हैं। इस सूचना पर SSB और वन विभाग की टीम ने कई घंटों तक तलाशी अभियान चलाया, जिसमें आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली। पकड़े गए खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
अभियान के दौरान SSB के सहायक उप निरीक्षक मदनलाल, मुख्य आरक्षी संजय कुमार दास, और आरक्षी राजेश कुमार, मुकेश शाह, पार्थ व किशोर कुमार शामिल थे। वन विभाग से फॉरेस्ट गार्ड शैलेश कुमार पाठक और वन दरोगा सूर्यनारायण सिंह मौजूद रहे।

