बलरामपुर । तुलसीपुर क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कॉन्वेंट स्कूलों की तर्ज पर भव्य वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्रों ने सामाजिक जागरूकता बढ़ाने वाले विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया, कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई, जिसे आशा, मीनाक्षी और प्रियंका यादव ने प्रस्तुत किया।
बच्चों ने 'मोबाइल से होने वाली हानि', 'शिक्षा का महत्व', 'सेव वाटर एंड सेव अर्थ' और 'कूड़े का दर्द,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ', नशा मुक्ति, 'शिक्षा है अनमोल रतन' थीम पर आधारित प्रस्तुतियां और देशभक्ति गीतों पर मनमोहक नृत्य शामिल थे।
छात्रों की इन शानदार प्रस्तुतियों ने उपस्थित अभिभावकों और अतिथियों का मन मोह लिया, जिन्होंने बच्चों की प्रतिभा की भूरी-भूरी प्रशंसा की। नाटकों और अन्य गतिविधियों में भाग लेने वाले बच्चों में हीरालाल, खुशबू, साधना, विनीता, महेश, राम बच्चन और अंशु पटवा प्रमुख रहे। भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में अंशु पटवा ने प्रथम और हीरालाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा विभाग के एआरपी राकेश ओझा और विशिष्ट अतिथि रूपेश धर द्विवेदी ने प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका दीप्ति अग्रवाल ने किया। समारोह के समापन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश दुबे ने सभी अतिथियों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में विद्यालय के अभिभावक व सभी शिक्षक मौजूद रहे।