बलरामपुर । तुलसीपुर नगर स्थित स्टार वर्ल्ड्स पब्लिक स्कूल द्वारा भव्य वार्षिकोत्सव कार्यक्रम किया गया है। जिसमें छात्रों के विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ एमएल के पीजी कॉलेज के प्राचार्य जेपी पांडेय, सदर विधायक पल्टू राम, विधायक कैलाश नाथ शुक्ला और सांसद प्रतिनिधि सुनील कुमार चौधरी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से किया।
कार्यक्रम में गणेश वंदना और सरस्वती वंदना के साथ शुरुआत हुई। छात्रों ने 'नो टू प्लास्टिक' विषय पर अंग्रेजी नाटक और व्यसन मुक्ति पर प्रहसन के माध्यम से सामाजिक संदेश दिया। विशेष आकर्षण नेपाली संस्कृति पर आधारित नृत्य रहा।
इसके अलावा आदिवासी, बिहू, गुजराती, पंजाबी, उत्तराखंडी, हिमाचली और राजस्थानी नृत्यों ने भारत की विविध संस्कृति को प्रस्तुत किया। प्रस्तुतियों में जूलियस सीजर पर आधारित अंग्रेजी नाटक, बेरोजगारी पर व्यंग्यात्मक नृत्य और गुरु-शिष्य परंपरा पर आधारित मंचन, लेजी डांस और ताइक्वांडो के प्रदर्शन को मौजूद अभिभावकों ने खूब सराहा।
इस दौरान विद्यालय प्रबंधक विनोद सिंह कलहंस ने क्षेत्र के प्रमुख चिकित्सकों, अधिवक्ताओं और मेधावी छात्रों के अभिभावकों सहित 100 विशिष्ट अतिथियों का सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन छात्र अभय पांडेय और तान्या कसौधन ने किया, जबकि विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रभा सिंह ने सभी को धन्यवाद ज्ञापन किया।