बिना कोचिंग NEET में रैंक 699 लाने वाले यशराज गोयल सम्मानित
प्रभाकर कसौधन
तहसील मुख्यालय स्थित आदि शक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल के पूर्व मेधावी छात्र यशराज गोयल ने NEET 2025 परीक्षा में शानदार सफलता अर्जित की है। उन्होंने बिना किसी कोचिंग के ऑल इंडिया रैंक 699 प्राप्त कर जनपद बलरामपुर, विद्यालय एवं समूचे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर बुधवार को देवीपाटन मंदिर के पीठाधीश्वर एवं स्कूल के प्रबंधक महंत मिथिलेश नाथ योगी ने मंदिर कार्यालय में अंगवस्त्र भेंट कर यशराज को सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया है।
यशराज गोयल बसंत लाल इंटर कॉलेज, तुलसीपुर के संस्थापक परिवार से संबंध रखते हैं। वे बाबा बसंत लाल जी के प्रपौत्र एवं बसंत लाल स्मारक इंटर कॉलेज, बालापुर के प्रबंधक श्री विवेक कुमार के कनिष्ठ पुत्र हैं। उन्होंने वर्ष 2022 में आदि शक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल से इंटरमीडिएट परीक्षा 92 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की थी।
सम्मान समारोह में एम.एल.के. (पी.जी.) कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. राजीव रंजन, विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. डी. पी. सिंह सहित शिक्षकगण एवं छात्र उपस्थित रहे। सभी ने यशराज को शुभकामनाएं और उनके परिवार को बधाई दी।