Balrampur News:व्यापारियों के उत्पीड़न पर उठी आवाज, जीएसटी विभाग पर मनमानी वसूली का आरोप - Devipatan संदेश

Breaking

Home Top Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9453104428

Post Top Ad


Thursday, 24 July 2025

Balrampur News:व्यापारियों के उत्पीड़न पर उठी आवाज, जीएसटी विभाग पर मनमानी वसूली का आरोप

प्रभाकर कसौधन 

तुलसीपुर । जीएसटी विभाग के द्वारा व्यापारियों से राजस्व वसूली को लेकर मनमानी किए जाने को लेकर व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है तुलसीपुर में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तुलसी तहसील में दिया है। तुलसीपुर में व्यापार मंडल अध्यक्ष रामकुमार कसौधन के अगुवाई में व्यापारियों ने व्यापारी एकता जिंदाबाद के नारे लगाते हुए तुलसीपुर तहसील में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अधिकारियों को दिया है। व्यापारियों ने जीएसटी विभाग की कार्रवाई पर गहरा रोष व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक पत्र में व्यापारियों ने आरोप लगाया है कि विभाग द्वारा धारा 79 के अंतर्गत चल रही वसूली एवं छापेमारी में भारी अनियमितता और उत्पीड़न हो रहा है। 


 अध्यक्ष रामकुमार कसौधन ने बताया कि जीएसटी विभाग द्वारा व्यापारियों के बैंक खातों को सीज़ कर दिया जा रहा है, जिससे न तो व्यापार चल पा रहा है और न ही धन निकासी संभव हो पा रही है। व्यापारियों को ई-मेल पर नोटिस भेजे जा रहे हैं, जिन्हें कई बार वे प्राप्त नहीं कर पाते, और इसी आधार पर विभाग उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई कर रहा है। बताया गया कि झांसी में एक व्यापारी की स्कूटी को ₹5000 की वसूली के तहत ज़ब्त कर लिया गया, जबकि दूसरे प्रकरण में ₹10,000 की वसूली पर पुराना सोफा ज़ब्त किया गया। पत्र में एटा जिले के जलेसर क्षेत्र का उल्लेख करते हुए बताया गया है कि वहां घर-घर जाकर अधिकारियों द्वारा छापेमारी की जा रही है, जिससे व्यापारियों में भय और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है। व्यापारियों का कहना है कि विभाग छोटी-छोटी तकनीकी भूलों को आधार बनाकर चालान भेजता है और जुर्माना वसूलता है, जिससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलता है। 
 पत्र के अंत में मांग की गई है कि जीएसटी के दरों को यथासंभव कम किया जाए, रिटर्न दाखिल करने की सुविधा सरल बनाई जाए तथा विभागीय मनमानी और अपमानजनक कार्रवाइयों पर तत्काल रोक लगाई जाए। ज्ञापन देते समय समिति के संरक्षक रामजी आर्य,महामंत्री श्याम सुंदर गुप्ता,अनिल गुप्ता, हिमांशू जिंदल, शकील रागिनी,ओम प्रकाश चौरसिया, संतोष जायसवाल,सोनू कसौधन, राजकुमार,नंद गोपाल,इरफान आलम, कृष्ण कुमार कसौधन, इमरान रानी , अरविंद यादव,प्राशांत गोयल,प्रदीप मिश्र , अभिषेक शर्मा, घनश्याम कसौधन,कृष्णा जायसवाल, राजेंद्र पटवा ,केसरी चौरसिया,इलियाकत अहमद मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad