Balrampur News: विभिन्न योजनाओं की दी गई जानकारी ग्रामीणों को किया गया जागरूक - Devipatan संदेश

Breaking

Home Top Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9453104428

Post Top Ad


Thursday, 21 August 2025

Balrampur News: विभिन्न योजनाओं की दी गई जानकारी ग्रामीणों को किया गया जागरूक

जरवा (बलरामपुर)। विकास खंड गैसड़ी के ग्राम पंचायत सचिवालय मोहकमपुर में गुरुवार को एक विशेष जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई है।कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी नंद कुमार पांडे ने करते हुए ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं को लेकर जागरूक किया।ग्रामीणों को राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मुख्यमंत्री आवास योजना, शौचालय निर्माण योजना, फैमिली आईडी, आयुष्मान भारत कार्ड, मनरेगा के तहत 100 दिन का रोजगार, स्कूलों में दाखिला, यूनिफॉर्म,
किताबें, विधवा व वृद्धावस्था पेंशन, महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाएं, पुष्टाहार, किसान सम्मान निधि योजना, कौशल विकास योजना, श्रम विभाग की योजनाएं एवं सीएम युवा उद्यमी योजना की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही बैठक में बकरी, भेड़ एवं कुक्कुट पालन की इच्छुक महिलाओं को संबंधित योजनाओं से जोड़ने के लिए प्रेरित किया गया। अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की कि वे स्वयं सहायता समूहों से जुड़कर आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाएं और सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ उठाएं। मौके पर संयुक्त खंड विकास अधिकारी राम किशुन, ग्राम सचिव विश्वजीत यादव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शकील अहमद, ग्राम पंचायत रतनपुर झिंगहा के प्रधान हरीश मिश्रा सहित एसएसबी के जवान भी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad