दिवाकर कसौधन
बलरामपुर । जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पचपेड़वा का औचक निरीक्षण किया है। निरीक्षण में 11 स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित मिले हैं। इस दौरान अस्पताल परिसर में गंदगी देख सीएमओ ने नाराजगी जताई है। सभी अनुपस्थित कर्मियों का वेतन रोका गया है। सीएमओ ने अस्पताल में इलाज, साफ-सफाई, दवा वितरण और प्रसूति व आपातकालीन सेवाओं का जायजा लिया। इस औचक निरीक्षण में कुल 11 कर्मचारी गैरहाजिर मिले, जिन पर सीएमओ ने सख्त कार्रवाई करते हुए गैरहाजिर कर्मचारियों का वेतन रोकने का निर्देश दिया है।
निरीक्षण के समय ओम प्रकाश (चपरासी), सीताराम (कुक), अनूप कुमार पाण्डेय (बीएचडब्ल्यू), रामलखन, शोभित श्रीवास्तव (लैब टेक्नीशियन), पीयूष सक्सेना (वरिष्ठ सहायक), उर्मिला यादव, दीपक कुमार, महेंद्र रावत, अंजली (स्टाफ नर्स) और अखिलेश कुमार (ओटीएस) अपनी ड्यूटी से गायब पाए गए। सीएमओ ने केंद्र के अधीक्षक डॉ. विजय कुमार को तत्काल इन सभी कर्मचारियों का वेतन रोकने का निर्देश दिया।
सीएमओ ने अस्पताल के कामकाज का भी ब्यौरा लिया। डॉ. रस्तोगी ने अस्पताल के स्टाफ को मरीजों के साथ संवेदनशीलता से पेश आने और उन्हें समय पर अच्छी गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं देने के निर्देश दिए। उन्होंने दवा स्टॉक, टीकाकरण कक्ष और लैब की भी जांच की और साफ-सफाई में कमी देखकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार का लक्ष्य हर नागरिक को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना है, जिसे हर हाल में पूरा किया जाना चाहिए। इस दौरान जिला मलेरिया अधिकारी राजेश पाण्डेय, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा और डॉ. गयासुद्दीन मौजूद रहे।