वसीम अहमद
सड़क पर बने गड्ढों में पानी भरने से वाहन चालकों और पैदल चलने वालों के लिए यह बेहद खतरनाक साबित होता है। कई बार छोटे बच्चों और बुजुर्गों के फिसलने की घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं।
युवा समाजसेवी सुनील कुमार त्रिपाठी, रामफल, मोतीलाल, पंकज कौशल, मनोज कुमार, महेश कुमार सहित कई ग्रामीणों ने एक स्वर में पीडब्ल्यूडी विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि जब तक स्थायी मरम्मत नहीं कराई जाती, तब तक गड्ढों में गिट्टी डालकर अस्थायी समाधान किया जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके। लोगों ने प्रशासन और विभागीय अधिकारियों से मांग की है कि बरसात के मौसम को देखते हुए शीघ्र ही गड्ढों को पाटने और जल निकासी की समुचित व्यवस्था की जाए, ताकि आमजन को राहत मिल सके।