Balrampur News: परसुरामपुर के प्रधान दंपति को लाल किले के समारोह में मिला विशेष निमंत्रण - Devipatan संदेश

Breaking

Home Top Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9453104428

Post Top Ad


Wednesday, 13 August 2025

Balrampur News: परसुरामपुर के प्रधान दंपति को लाल किले के समारोह में मिला विशेष निमंत्रण

बलरामपुर। भारत-नेपाल सीमा से सटे विकासखंड पचपेड़वा के अंतिम छोर स्थित ग्राम पंचायत परसुरामपुर ने विकास की नई मिसाल पेश की है। यहां के ग्राम प्रधान चंद्रशेखर पाण्डेय और उनकी पत्नी ज्योति पाण्डेय को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली के लाल किले पर आयोजित राष्ट्रीय समारोह में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। ग्राम प्रधान चंद्रशेखर पाण्डेय ने पंचायत में शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, सड़क निर्माण और पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं के विकास में उल्लेखनीय योगदान दिया है। सीमावर्ती और भौगोलिक दृष्टि से चुनौतीपूर्ण क्षेत्र में किए गए इन कार्यों की सराहना करते हुए शासन ने उन्हें यह विशेष सम्मान प्रदान किया है। यह उपलब्धि न केवल प्रधान दंपति के लिए, बल्कि पूरे परसुरामपुर गांव के लिए गर्व का क्षण है। 
प्रधान पाण्डेय 13 अगस्त को गोरखपुर से दिल्ली रवाना होंगे और 15 अगस्त को लाल किले पर होने वाले राष्ट्रीय समारोह में शामिल होंगे। कार्यक्रम के बाद 17 अगस्त को वे गोरखपुर लौटेंगे। उन्होंने बताया कि यह अवसर उनके लिए भावुक करने वाला है, क्योंकि 10 अगस्त 2025 को उनकी माता जी का निधन हुआ था, फिर भी उन्होंने अपने कर्तव्यों से पीछे न हटने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान उनकी धर्मपत्नी ज्योति पाण्डेय के लिए भी विशेष है, जो इस ऐतिहासिक पल की साक्षी बनेंगी। “हमारे गांव की उपलब्धियों को राष्ट्रीय मंच पर मान्यता मिलना गर्व की बात है। यह संदेश देगा कि कठिन परिस्थितियों में भी सही नीयत और दृढ़ संकल्प से बदलाव संभव है। गांववासियों में भी इस उपलब्धि को लेकर भारी उत्साह है ।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad