तुलसीपुर में बिजली व्यवस्था बदहाल, व्यापार मंडल ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
0
August 13, 2025
बलरामपुर। तुलसीपुर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की स्थिति पिछले एक सप्ताह से लगातार खराब बनी हुई है। ग्रामीण क्षेत्रों में मात्र 5–6 घंटे ही बिजली मिल रही है, जबकि नगर में ‘लोकल फॉल्ट’ के नाम पर लंबे समय तक कटौती की जा रही है। बीती रात नगर में केवल दो घंटे ही बिजली आपूर्ति हो सकी। बादल विद्युत व्यवस्था को लेकर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी पवन अग्रवाल को ज्ञापन सौंपकर समस्या के समाधान की मांग की।
जिलाध्यक्ष राकेश पाहवा के नेतृत्व में व्यापारियों ने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह में समस्या दूर नहीं हुई तो बाजार बंद किया जाएगा। जिला महामंत्री दिलीप कुमार गुप्ता ने कहा कि अधिकारी अपने तैनाती स्थल पर मौजूद नहीं रहते, बिजली के तार जर्जर और ढीले हैं, जिससे बारिश होते ही बिजली गुल हो जाती है। उन्होंने बताया कि 450 गांवों के साथ-साथ आधे नगर की बिजली घंटों बाधित रहती है। व्यापारियों ने बिजली व्यवस्था में सुधार की मांग की। इस मौके पर महामंत्री रूप चंद्र गुप्ता, मीडिया प्रभारी जय सिंह और संजय पटवा भी मौजूद रहे।