प्रभाकर कसौधन
भारी भीड़ के कारण अफरा-तफरी का माहौल रहा । मौके पर पहुंचे तुलसीपुर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण सिंह विक्की से किसानों ने समिति के सचिव द्वारा मनमाने ढंग से खाद वितरण किए जाने की शिकायत की।
किसानों की समस्याएं सुनने के बाद ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने उन्हें सांत्वना दी और पानी व बिस्किट की व्यवस्था कराई। तत्पश्चात उन्होंने जिलाधिकारी व अन्य उच्च अधिकारियों से शिकायत की। उनकी सक्रियता के बाद ही ब्लॉक परिसर में किसानों को खाद मिलना शुरू हुआ।
प्रवीण सिंह विक्की ने विभागीय अधिकारियों की लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए कहा कि यदि समय रहते खाद की आपूर्ति सुनिश्चित नहीं की गई, तो समस्या और गंभीर हो सकती है। उन्होंने आरोप लगाया कि कोआपरेटिव अधिकारी जमीनी हालात से बेखबर हैं और किसानों की तकलीफों पर ध्यान नहीं दे रहे।
खाद के लिए कई दिनों से लगातार आ रहे किसानों ने भी आक्रोश व्यक्त किया। उनका कहना है कि हर बार वे खाली हाथ लौटने को मजबूर हो रहे हैं।
ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने किसानों को आश्वासन दिया कि वे इस मुद्दे को उच्च स्तर तक पहुंचाएंगे और हरसंभव प्रयास करेंगे कि जल्द से जल्द खाद की आपूर्ति हो।
क्षेत्र में बढ़ती नाराजगी को देखते हुए अब प्रशासन की जिम्मेदारी है कि वह तत्काल खाद की व्यवस्था कर किसानों को राहत प्रदान करे।