यूनियन पदाधिकारियों ने कहा कि इन समस्याओं के कारण नगरवासियों और किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिस पर नगर पंचायत अध्यक्ष रवि वर्मा ने समस्याओं के जल्द समाधान का आश्वासन दिया।
मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष पचपेड़वा सद्दाम कुरैशी, ब्लॉक उपाध्यक्ष राम गोपाल, नगर अध्यक्ष एवं सभासद प्रतिनिधि घनश्याम भारती, नगर प्रभारी राजू सिद्दीकी, वार्ड अध्यक्ष मंज़ूर आलम, राधेश्याम गौतम, समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Balrampur News: विभिन्न समस्याओं को लेकर पचपेड़वा में किसान यूनियन ने सौंपा ज्ञापन
0
September 24, 2025
Balrampur: भारतीय किसान यूनियन (भानू गुट) के कार्यकर्ताओं ने पचपेड़वा में नगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष को ज्ञापन सौपा है। बुधवार को तहसील अध्यक्ष मोहम्मद आलम खान के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने ज्ञापन देते हुए
जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र समय से न मिलने, नए वार्डों में सड़क लाइट न होने, सफाई व्यवस्था व कीटनाशक दवा छिड़काव में लापरवाही, जलापूर्ति में गंदा पानी आने और किसानों के खेत तक पहुंचने वाले सेंटर चक मार्ग के क्षतिग्रस्त होने जैसी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया।