प्रत्येक बूथ पर तीन-तीन भाजपा कार्यकर्ताओं की नियुक्ति आवश्यक है, ताकि पंचायत चुनाव में प्रचंड बहुमत से विजय प्राप्त हो।जिला महामंत्री विष्णुदेव गुप्ता ने विकास कार्यों की जानकारी देते हुए इस अभियान में सक्रिय रूप से जुड़ने का आह्वान किया।
बलरामपुर स्थित अटल भवन कार्यालय पर मुख्य अतिथि एवं पंचायत चुनाव के जिला सह-संयोजक डॉ. अजय सिंह पिंकू ने कहा कि पंचायत चुनाव में अब ज्यादा दिन शेष नहीं हैं। सभी कार्यकर्ता नए परिसीमन को ध्यान में रखते हुए अपने-अपने वार्ड का निरीक्षण करें। मतदाता सूची में किसी भी प्रकार की कमी पाए जाने पर तुरंत पार्टी को अवगत कराएं। इसी क्रम में शिवपुर ब्लॉक के मोहनलाल रामलाल इंटर कॉलेज में जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा ने कहा कि शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों का विकास तभी संभव है, जब पार्टी के कार्यकर्ता पंचायत चुनाव में विजय प्राप्त कर सकें। श्रीदत्तगंज ब्लॉक सभागार में जिला महामंत्री वरुण सिंह मोनू, गैसड़ी में जिला उपाध्यक्ष दयाराम प्रजापति, पचपेड़वा में आद्या सिंह, उतरौला में चेयरमैन प्रतिनिधि अनूप चंद्र गुप्ता, गैड़ास बुजुर्ग में रमेश जायसवाल एवं रेहरा बाजार में रामकरण मिश्रा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस अवसर पर शिव प्रताप सिंह, जिला मीडिया संयोजक अवधेश पांडेय, घनश्याम तिवारी, राकेश गुप्ता, अरविंद तिवारी, तुलसीपुर में रामप्रसाद सिंह, मंडल अध्यक्ष विश्राम सिंह, महंत राम गुप्ता, शिव कुमार वाल्मीकि और राजन पांडेय भी मौजूद रहे।