Balrampur News: तुलसीपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर स्वास्थ्य द्वारा विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन - Devipatan संदेश

Breaking

Home Top Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9453104428

Post Top Ad


Wednesday, 17 September 2025

Balrampur News: तुलसीपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर स्वास्थ्य द्वारा विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर में एक वृहद स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया। स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ. विकल्प मिश्रा के नेतृत्व में हुए इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की ओर से विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के लिए स्टॉल लगाए गए और बड़ी संख्या में मरीजों की जांच एवं इलाज किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने फीता काटकर किया। 

उन्होंने अस्पताल परिसर में लगे विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन किया और मरीजों से बातचीत कर स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने और सेवा भावना से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।

 इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘विश्वकर्मा जयंती’ पर दिया गया उद्बोधन अस्पताल परिसर में लाइव प्रसारित किया गया, जिसे स्वास्थ्य कर्मियों, अधिकारियों और मरीजों ने उत्साहपूर्वक देखा।
 प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर अस्पताल परिसर में केक काटा गया तथा मरीजों के बीच फलों का वितरण किया गया। स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ. विकल्प मिश्रा ने बताया कि स्वास्थ्य मेले का उद्देश्य आमजन को विभिन्न सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं से जोड़ना और उन्हें समय पर इलाज उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन मरीजों में जागरूकता बढ़ाने और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने में सहायक सिद्ध होते हैं।

 कार्यक्रम में सीएचसी के चिकित्सक डॉ. सौरभ सिंह, डॉ. सौम्या श्रीवास्तव, डा. राकेश मौर्य, डा. अमित वर्मा, डा. मनीष सिंह, डा. मुर्तजा सहित स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे। डॉ. मिश्रा ने बताया कि पहले दिन 389 मरीजों की जांच और उपचार किया गया, जिसमें किशोरियों और महिलाओं की विशेष जांच भी शामिल रही। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि 2 अक्टूबर तक स्वास्थ्य केंद्र में विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad