कार्यक्रम की जानकारी देते हुए देवीपाटन पीठाधीश्वर महंत मिथिलेश नाथ योगी ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीमद्भागवत कथा आयोजन किया जा रहा है,
जो 6 नवंबर से 11 नवंबर तक चलेगा। श्रीमद्भागवत कथा का वाचन गोरखपुर के प्रसिद्ध कथावाचक बालक दास जी महाराज द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम के अंतिम दिन होने वाले संत सम्मेलन एवं श्रद्धांजलि सभा में अनेक प्रमुख संत-महंतों की उपस्थिति रहेगी।
श्रद्धांजलि सभा के उपरांत भव्य भंडारे का आयोजन भी किया गया है।
उल्लेखनीय है कि देवीपाटन मंदिर में ब्रह्मलीन महंत महेंद्र नाथ योगी जी की पुण्यतिथि प्रतिवर्ष भव्य रूप से मनाई जाती है। इस अवसर पर सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा, संत सम्मेलन, श्रद्धांजलि सभा एवं भंडारे का आयोजन परंपरानुसार किया जाता है। इस वर्ष उनकी 25वीं पुण्यतिथि मनाई जाएगी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं।

No comments:
Post a Comment