Devipatan Shaktipeeth:ब्रम्हलीन महंत महेंद्र नाथ योगी की 25वीं पुण्यतिथि,देवीपाटन मंदिर में कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ श्रीमद्भागवत कथा - Devipatan संदेश

Breaking

Home Top Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9453104428

Post Top Ad


Wednesday, 5 November 2025

Devipatan Shaktipeeth:ब्रम्हलीन महंत महेंद्र नाथ योगी की 25वीं पुण्यतिथि,देवीपाटन मंदिर में कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ श्रीमद्भागवत कथा

ब्रम्हलीन महंत महेंद्र नाथ योगी के पच्चीसवीं पुण्यतिथि पर देवीपाटन शक्तिपीठ में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव गुरुवार को भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ देवीपाटन मंदिर के पीठाधीश्वर महंत मिथलेश नाथ योगी महाराज ने महिलाओं और बच्चियों को को चुनरी भेंटकर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया।

कलश यात्रा देवीपाटन मंदिर से प्रारंभ होकर हरैया चौराहा, मंदिर मार्ग और पिछला द्वार होते हुए पुनः मंदिर परिसर में पहुंची। कलश स्थापना के बाद विधि-विधान से श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ किया गया। सैकड़ो महिलाओं ने पवित्र सूर्यकुंड से जल भरकर पारंपरिक वेशभूषा में सिर पर कलश रखकर मंगल गीत गाती हुई कलश यात्रा में शामिल हुईं। 
इस अवसर पर कथा वाचक बाबा बालक दास जी महाराज, संत सर्वेश जी महाराज, ज्ञानी नाथ जी महाराज तथा देवीपाटन मंदिर के मुख्य पुजारी राजनाथ योगी सहित बड़ी संख्या में संत-महंत व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण सिंह विक्की, भाजपा महिला मोर्चा की शेरावाली शुक्ला , देवीपाटन वार्ड सभासद मीना कुमारी , व्यापार मंडल अध्यक्ष तुलसीपुर रामकुमार कसौधन, श्याम सुंदर गुप्ता मौजूद रहे। 

कार्यक्रम के अंतिम दिन आयोजित श्रद्धांजलि सभा में गोरक्षपीठाधीश्वर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी देवीपाटन मंदिर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इस दौरान देश-विदेश के संत भी मौजूद रहेंगे।सुरक्षा व्यवस्था के लिए तुलसीपुर थाना प्रभारी राजकुमार सिंह और देवीपाटन चौकी प्रभारी अमर सिंह पुलिस बल के साथ मुस्तैद रहे। श्रीमद्भागवत कथा 11 नवंबर तक चलेगी।
 अंतिम दिन संत सम्मेलन और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। नेपाल सहित देश के विभिन्न मठ-मंदिरों के संत-महंत पहुंचेंगे ।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad