महंत महेंद्र नाथ योगी की पुण्यतिथि के पर देवीपाटन मंदिर में 6 नवंबर से श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन चल रहा है। आज संत सम्मेलन एवं श्रद्धांजलि सभा का कार्यक्रम प्रस्तावित है, जिसमें मुख्यमंत्री योगी भी संतों को संबोधित करेंगे।
देवीपाटन मंदिर में हर वर्ष महंत महेंद्र नाथ योगी की पुण्यतिथि पर धार्मिक आयोजन, संत सम्मेलन और श्रद्धांजलि सभाएं आयोजित की जाती हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन आयोजनों में नियमित रूप से शामिल होते रहे हैं।
मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनज़र जिला प्रशासन और मंदिर प्रशासन द्वारा सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं को लेकर व्यापक तैयारियां की गई हैं। मंदिर अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री के स्वागत हेतु सभी आवश्यक तैयारी पूर्ण कर ली गई हैं।

