Balrampur News: सरकारी कॉलोनी में अवैध कब्जे हटे, 25 अधिकारियों को मिला सरकारी आवास - Devipatan संदेश

Breaking

Home Top Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9453104428

Post Top Ad


Friday, 5 December 2025

Balrampur News: सरकारी कॉलोनी में अवैध कब्जे हटे, 25 अधिकारियों को मिला सरकारी आवास

डीएम के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई, निरीक्षण कर दिए सख्त निर्देश

Balrampur: जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन के निर्देश पर शनिवार को बहादुरपुर स्थित सरकारी आवासीय कॉलोनी में अवैध रूप से कब्जा जमाए लोगों को हटाकर आवास खाली कराए गए। लंबे समय से सरकारी आवास की प्रतीक्षा कर रहे अधिकारियों के आवेदनों का संज्ञान लेते हुए डीएम ने इस प्रकरण में त्वरित कार्रवाई की गई है। 
डीएम के निर्देश पर हुई जांच में पाया गया कि कई आवासों पर अनधिकृत लोग कब्जा जमाए हुए थे, जिसके कारण पात्र अधिकारियों को होटल या निजी मकानों में रहना पड़ रहा था। स्थिति को गंभीर मानते हुए जिलाधिकारी ने विशेष टीम गठित की, जिसने अभियान चलाकर सभी अवैध कब्जे चिन्हित किए और आवास खाली कराया।

25 अधिकारियों व कर्मचारियों को तुरंत मिला आवास

खाली कराए गए आवासों को प्रशासन ने तत्काल पात्र अधिकारियों व कर्मचारियों को आवंटित कर दिया। इनमें जिला विद्यालय निरीक्षक, एआरटीओ, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, सहायक श्रमायुक्त, सहायक आयुक्त उद्योग सहित कई अन्य अधिकारी शामिल हैं।

डीएम ने किया निरीक्षण, साफ-सफाई के दिए निर्देश

कार्रवाई के बाद जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने बहादुरपुर कॉलोनी का निरीक्षण कर स्वच्छता, मरम्मत और मूलभूत सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिया कि जिन अधिकारियों को आवास आवंटित किए गए हैं, वे तीन दिनों के भीतर आवास में प्रवेश सुनिश्चित करें।

प्रशासनिक व्यवस्था होगी और सुदृढ़

सरकारी आवासों के सुचारू आवंटन से न केवल अधिकारियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि प्रशासनिक कार्यप्रणाली भी और अधिक प्रभावी तथा व्यवस्थित होगी। आवास मिलने पर अधिकारियों ने प्रसन्नता व्यक्त की और डीएम के त्वरित निर्णय की सराहना की।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad