Siddharth Nagar News: इटवा के लाल राहुल कसौधन को अमिटी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल, सिद्धार्थनगर का नाम किया रोशन - Devipatan संदेश

Breaking

Home Top Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9453104428

Post Top Ad


Thursday, 11 December 2025

Siddharth Nagar News: इटवा के लाल राहुल कसौधन को अमिटी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल, सिद्धार्थनगर का नाम किया रोशन

Siddharth Nagar: अमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ कैंपस में आयोजित 21वें दीक्षांत समारोह में जनपद सिद्धार्थनगर के इटवा निवासी राहुल कसौधन को एलएल.एम. (क्रिमिनल लॉ) में गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि पर परिजनों के साथ पूरे जनपद में खुशी की लहर है। 

 राहुल ने जताया आभार 
 अपनी सफलता पर भावुक होते हुए राहुल ने कहा कि उनके शिक्षकों, परिवार और अमिटी यूनिवर्सिटी के मार्गदर्शन ने उन्हें यह मुकाम दिलाया। उन्होंने विशेष रूप से अपने मामा जयओम कसौधन का धन्यवाद किया, जिनका वर्ष 2016 से मिला सहयोग और स्नेह उनके लिए हमेशा प्रेरणास्रोत रहा।

 पिता राम निवास कसौधन ने व्यक्त की खुशी 
 राहुल के पिता राम निवास कसौधन ने बताया कि पुत्र की यह उपलब्धि उसकी कड़ी मेहनत, अनुशासन और निरंतर लगन का परिणाम है। उन्होंने कहा कि राहुल शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल रहा है और आज उसे उसकी मेहनत का सच्चा फल मिला है। जनपद के लिए गौरव की उपलब्धि एलएल.एम. (क्रिमिनल लॉ) में गोल्ड मेडल प्राप्त कर राहुल कसौधन ने इटवा व पूरे सिद्धार्थनगर जनपद का नाम रोशन किया है। उनकी सफलता ने क्षेत्र के युवाओं में नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार किया है कि समर्पण व निरंतर प्रयास से किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल की जा सकती है।

 दीक्षांत समारोह में 1,730 विद्यार्थियों को उपाधियाँ अमिटी यूनिवर्सिटी के 21वें दीक्षांत समारोह में कुल 1,730 विद्यार्थियों को स्नातक, स्नातकोत्तर एवं डॉक्टरेट की उपाधियाँ प्रदान की गईं। साथ ही 58 पीएचडी शोधार्थियों और 127 मेधावी छात्रों को विशेष सम्मान से नवाजा गया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad