पुलिस-एसएसबी की टीम स्थानीय लोगों और आमजन के साथ समन्वय स्थापित कर सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने में सक्रिय भूमिका निभा रही है।
ग्राम सुरक्षा समिति को किया गया जागरूक
सीमा से लगे गांवों में ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों व संभ्रांत व्यक्तियों को जागरूक किया गया। उन्हें मादक पदार्थों की तस्करी, मानव और गौ-तस्करी, अवैध कटान तथा अन्य संदिग्ध गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई।
टीम ने ग्रामीणों से अपील की कि यदि किसी भी प्रकार की संदिग्ध आवाजाही या गतिविधि दिखाई दे, तो तुरंत उच्चाधिकारियों को सूचना दें, ताकि असामाजिक तत्वों पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाया जा सके।
स्थानीय सतर्कता बनी सीमा सुरक्षा की मजबूती
प्रशासन का कहना है कि सीमा पर पुलिस व एसएसबी की सख्त निगरानी के साथ ग्रामीणों का सहयोग सुरक्षा तंत्र को और मजबूत करता है। स्थानीय लोगों की सजगता ही सीमाई क्षेत्रों में अपराध व तस्करी पर रोक लगाने में महत्वपूर्ण योगदान देगी।

No comments:
Post a Comment