Indo-Nepal border: पुलिस-एसएसबी की सतर्कता बढ़ी, चेकिंग अभियान तेज - Devipatan संदेश

Breaking

Home Top Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9453104428

Post Top Ad


Friday, 5 December 2025

Indo-Nepal border: पुलिस-एसएसबी की सतर्कता बढ़ी, चेकिंग अभियान तेज

संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी, ग्रामीणों को किया जा रहा जागरूक भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक श्री विशाल पाण्डेय के पर्यवेक्षण में पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीमों ने सघन अभियान शुरू कर दिया है। इंडो-नेपाल बॉर्डर क्षेत्र में थाना कोतवाली गैसड़ी पुलिस व एसएसबी की टीम लगातार भ्रमण, पैदल गश्त और चेकिंग कर रही है। हर वाहन और व्यक्ति की हो रही सघन जांच संयुक्त टीम द्वारा बॉर्डर के मुख्य मार्गों पर स्थित चेकपोस्टों पर आने-जाने वाले सभी व्यक्तियों और वाहनों की सतर्कता के साथ जांच की जा रही है। टीम ने बताया कि सीमा क्षेत्र में किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

 पुलिस-एसएसबी की टीम स्थानीय लोगों और आमजन के साथ समन्वय स्थापित कर सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने में सक्रिय भूमिका निभा रही है। ग्राम सुरक्षा समिति को किया गया जागरूक सीमा से लगे गांवों में ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों व संभ्रांत व्यक्तियों को जागरूक किया गया। उन्हें मादक पदार्थों की तस्करी, मानव और गौ-तस्करी, अवैध कटान तथा अन्य संदिग्ध गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई। 

 टीम ने ग्रामीणों से अपील की कि यदि किसी भी प्रकार की संदिग्ध आवाजाही या गतिविधि दिखाई दे, तो तुरंत उच्चाधिकारियों को सूचना दें, ताकि असामाजिक तत्वों पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाया जा सके। 
 स्थानीय सतर्कता बनी सीमा सुरक्षा की मजबूती प्रशासन का कहना है कि सीमा पर पुलिस व एसएसबी की सख्त निगरानी के साथ ग्रामीणों का सहयोग सुरक्षा तंत्र को और मजबूत करता है। स्थानीय लोगों की सजगता ही सीमाई क्षेत्रों में अपराध व तस्करी पर रोक लगाने में महत्वपूर्ण योगदान देगी। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad