जिला अध्यक्ष विजय सिंह की उपस्थिति में देवीपाटन–तुलसीपुर के ब्लॉक अध्यक्ष विक्की गुप्ता ने कार्यकर्ताओं के साथ नगर एवं आसपास के क्षेत्रों में घूम रहे लगभग 200 से अधिक गोवंशों को पहले प्रेमपूर्वक गुड़, चारा व पूरी खिलाई गई। इसके बाद उनके गले में रेडियम बेल्ट पहनाई गई। ये रेडियम बेल्ट रात के समय चमकती हैं, जिससे दूर से ही सड़क पर मौजूद गोवंश वाहन चालकों को दिखाई दे जाते हैं और दुर्घटनाओं की आशंका काफी हद तक कम हो जाती है। यह पहल तकनीक और करुणा का सुंदर उदाहरण बनकर सामने आई है। इस मानवीय प्रयास को देखकर स्थानीय लोगों ने प्रसन्नता जताई और इसे समाज के लिए प्रेरणादायक कदम बताया।
जिलाध्यक्ष विजय सिंह ने कहा कि रेडियम बेल्ट पहनाए जाने से गोवंश रात के समय स्पष्ट रूप से दिखाई देंगे, जिससे वाहन चालक समय रहते सतर्क हो सकेंगे और सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण लगेगा।
ब्लॉक अध्यक्ष विक्की गुप्ता ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि ठंड के इस मौसम में गोवंशों का विशेष ध्यान रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। यदि सड़क पर गोवंश दिखाई दें तो वाहन धीमे चलाएं और उनके संरक्षण में सहयोग करें।
इस अभियान में रोहित पटवा, जीवन लाल कसौधन, जय सिंह, मिथिलेश गिरी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सभी ने एक स्वर में यह संदेश दिया कि गोवंशों की रक्षा केवल किसी एक संगठन की नहीं, बल्कि पूरे समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। यह अभियान निश्चित रूप से मानवीय संवेदनाओं को जागृत करने वाला और गोवंश सुरक्षा की दिशा में एक मजबूत व अनुकरणीय कदम है।

No comments:
Post a Comment