Balrampur news: बलरामपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता,नकली सोने के बिस्कुट के साथ 7 लोगों को पुलिस ने पकड़ा - Devipatan संदेश

Breaking

Home Top Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9453104428

Post Top Ad


Friday, 12 January 2024

Balrampur news: बलरामपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता,नकली सोने के बिस्कुट के साथ 7 लोगों को पुलिस ने पकड़ा

नकली सोने के बिस्कुट बेच करते थे ठगी का कार्य

बलरामपुर । नकली सोने के बिस्कुट के साथ एक नेपाली सहित सात लोगों को बलरामपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है पकड़े गए लोग नकली सोने के बिस्कुट के माध्यम से ठगी का काम करते थे।


मामले का खुलासा करते हुए बलरामपुर पुलिस क्षेत्राधिकार बृजेश नंदन राय ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर के सूचना पर एसओजी वा कोतवाली देहात पुलिस टीम ने आज शुक्रवार की सुबह फुलवरिया बाईपास अचलपुर के निकट एक वाहन टाटा टियागो के साथ सात लोगों को पकड़ा । जिनके पास से तलाशी लेने के उपरांत 10 नकली सोने के बिस्किट,जो दिखने में ओरिजिनल प्रतीत हो रहे थे। प्रत्येक विस्कुट 100 ग्राम का था। बरामद किया गया। 

पकड़े गए लोगों ने पूछताछ में अपना नाम वा पता नुरूल हसन खां, निवासी बढनी  हाशिम पारा थाना गैड़ास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर , ओमकार  निवासी ग्राम  कमोश्वर थाना मुन्डेरवा जनपद बस्ती , मुमताज अहमद निवासी कृष्णानगर बढनी कृष्णानगर नेपाल, मो0 वकील अंसारी  निवासी बोहली शोहरतगढ थाना शोहरतगड जनपद सिद्धार्थनगर ,शकील खां ,तौफीक अहमद दोनो  निवासी ओडाझार कलां थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर 
इमरान खान निवासी सुभाषनगर थाना  उतरौला जनपद बलरामपुर बताया। 

पकड़े गए लोगों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह नकली सोने के बिस्कुट बेचकर ठगी का काम करते हैं । पकड़े गए लोगों में दो लोग खिलाफ पूर्व में भी  आपराधिक मामला दर्ज है। पकड़े गए लोगों को अग्रिम कार्रवाई के लिए न्यायालय भेजा गया है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad