Blarampur news: शक्तिपीठ देवीपाटन वा झारखण्डी मन्दिर में बनेगें विश्रामालय,परिक्रमा मार्ग - Devipatan संदेश

Breaking

Home Top Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9453104428

Post Top Ad


Thursday, 11 January 2024

Blarampur news: शक्तिपीठ देवीपाटन वा झारखण्डी मन्दिर में बनेगें विश्रामालय,परिक्रमा मार्ग

शक्तिपीठ देवीपाटन वा झारखण्डी मन्दिर में बनेगें विश्रामालय,परिक्रमा मार्ग,डीएम ने भेजा प्रस्ताव

बलरामपुर। शक्तिपीठ देवीपाटन, झारखण्डी मन्दिर के सुन्दरीकरण कार्य के लिए डीएम ने शासन को 03 करोड़ 75 लाख रूपए का  प्रस्ताव भेजा है।



प्रमुख धार्मिक मन्दिरों में श्रद्धालुओं के सुविधाओं को बढ़ाने के लिए जिलाधिकारी  ने जिले के दो मन्दिरों शक्तिपीठ देवीपाटन मन्दिर तुलसीपुर व झारखण्डी मन्दिर बलरामपुर में यात्री सुविधााओं, मार्ग सुदृढ़ीकरण एवं सुन्दरीकरण का कार्य कराये जाने के लिए 03 करोड़ 75 लाख रूपए का प्रस्ताव शासन को प्रस्ताव भेज दिया है, जिसे शासन से जल्द ही हरी झण्डी मिल जाएगी। 

जिलाधिकारी अरविन्द सिंह ने बताया कि लगभग दो करोड़ रूपए की लागत से शक्तिपीठ देवीपाटन मन्दिर को जाने वाले कलश चौराहे से हर्रैया क्रासिंग तक सड़क के दोनों तरफ इंटरलाकिंग का कार्य तथा तहसील परिसर के बगल सिंचाई विभाग कार्यालय के बीच से मन्दिर तक इंटरलाकिंग एवं नाली निर्माण का कार्य कराया जाएगा। इसी प्रकार झारखण्डी मन्दिर परिसर में 01 करोड़ 80 लाख रूपए की लागत से श्रद्धालुओं व पर्यटकों की सुविधा के लिए विश्रामालय का निर्माण तथा झारखण्डी मन्दिर बगल स्थित मोती सागर तालाब पर छठ माता पूजा घाट के सौन्दर्यीकरण का कार्य कराया जाएगा।

 जिलाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि दोनों मन्दिरों पर सौन्दर्यीकरण का काम कराये जाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है। भेजे गये प्रस्तावों को शासन से जल्दी ही स्वीकृति भी मिल जाएगी।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad