ठंड से बचाव के व्यवस्थाओं का अदनान फिरोज ने किया निरीक्षण
बलरामपुर। भीषण ठंड से बचाव को लेकर नगर पंचायत तुलसीपुर द्वारा 10 बेड का स्थाई रैन बसेरा बनाया गया है। जिसमें महिला व पुरुष अलग-अलग रह सकते हैं । व्यवस्थाओं को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अदनान फिरोज ने रेन बसेरा का निरीक्षण किया है। निरीक्षण करते हुए वहां तैनात केयर टेकर वा कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया है।
सोमवार को अध्यक्ष प्रतिनिधि अदनान फिरोज ने नगर पंचायत द्वारा की ठंड से बचाव की व्यवस्थाओं को लेकर रैन बसेरा,वा अलाव व्यवस्था का निरीक्षण किया है। अदनान फिरोज ने बताया कि नगर पंचायत द्वारा पुलिस थाना के बगल स्थाई रैन बसेरा बनाया गया है जिसमें महिला वा पुरुष के लिए अलग अलग कक्ष है। यहां कोई भी केयर टेकर को इंट्री करा कर रात्रि विश्राम कर सकता है। साफ-सफाई को लेकर विशेष निर्देश दिया गया है। रेन बसेरा को लेकर सार्वजनिक स्थानों पर प्रचार प्रसार किया जाने का भी निर्देश दिया गया है जिससे लोगों को रैन बसेरा के बारें में जानकारी मिले। जरूरत पड़ने पर लोग रात्रि विश्राम कर सकें।