पकड़ा गया आतंक का पर्याय बना नरभक्षी तेंदुआ,ले चुका है 5 बच्चों का जान
बलरामपुर,। तीन दर्जन से अधिक गांव में आतंक का पर्याय बन नरभक्षी तेंदुआ पकड़ा गया है। तेंदुए के पकड़े जाने पर वन विभाग ने राहत की सांस ली है।
हरैया थाना क्षेत्र के बराहवा रेंज के बेलवा गांव में नरभक्षी तेदुआं वनविभाग के शिकंजे में फंस गया है। तेंदुए को जनकपुर वन रेंज कार्यालय लाया गया है। जहां अधिकारियों के आग्रिम आदेशों के बाद आलग भेजा जायेगा।
उल्लेखनीय की जिले के तुलसीपुर,हरैया,गैसड़ी क्षेत्र के तीन दर्जन से अधिक गांवों में नरभक्षी तेदुएं का आतंक बीते तीन माह से बना है। तेदुआ अब तक पांच बच्चों को तुलसीपुर के लालनगर में दो,हरैया के बेलवा में एक ,गैसड़ी वा पचपेड़वा क्षेत्र में एक,एक मासूम बच्चों को नरभक्षी तेदुआ अपना निवाला बना चुका है। जिसे पकड़ने को लेकर तीन महीनों से कई जनपदों के विशेषज्ञों की टीम गांव गांव की खाक छान रही थी। जो बुधवार को ट्रेक कैमरा में दिखने के बाद जाल लगे क्षेत्र में घेराबंदी कर दौड़ाया गया। जहां जाल में तेंदुआ फंस गया । तेंदुआ के काबू में करने के बाद बेहोश कर जनकपुर रेंज लाया गया है।
जनकपुर वन रेंज अधिकारी अमरजीत प्रसाद ने बताया कि अभी तेंदुए को कहां लेकर जाया जाएगा अभी निर्णय नहीं हो पाया है। उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई है अग्रिम आदेशों तक विषय अभी जनकपुर रेंज लाया गया है।