एकता सेवा समिति के द्वारा आयोजित हुआ कार्यक्रम
बलरामपुर। भीषण ठंड से बचाव को लेकर नगर तुलसीपुर में एकता सेवा संस्थान के द्वारा एक हजार जरूरतमंदों को चिन्हित कर उनमें गर्म कंबल का वितरण कराया गया है।
दीप नारायण डिग्री कॉलेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री टीटू सिंह ने जरुरतमंदों में कंबल वितरित करते हुए संस्थान के कार्यो की प्रशंसा की है।
कंबल का वितरण समिति के अध्यक्ष अन्नू सिंह के अध्यक्षता में किया गया। समिति के अध्यक्ष ने बताया कि ठंडक से बचाव को लेकर समिति के पदाधिकारी के द्वारा विभिन्न ग्राम पंचायत से एक हजार जरूरतमंदों को पूर्व में चिन्हित किया गया था, जिनमें आज कंबल का वितरण कराया गया है।
कार्यक्रम में सुरेंद्र चौधरी पूर्व ब्लाक प्रमुख पचपेड़वा हारुन लतीफ,अकील अहमद पूर्व गन्ना चेयरमैन, राजा खान,डा. नसीम,जफर मोहम्मदी, नदीम वसी,सलमान खान,बबलू रायनी,रजनीश गुप्ता मौजूद रहे।