Balrampur News: नगर बलरामपुर में पेयजल व्यवस्था के पुनर्गठन को प्रदेश सरकार द्वारा मिली मंजूरी,सवा लाख लोगों को मिलेगा शुद्ध पेयजल - Devipatan संदेश

Breaking

Home Top Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9453104428

Post Top Ad


Tuesday, 9 January 2024

Balrampur News: नगर बलरामपुर में पेयजल व्यवस्था के पुनर्गठन को प्रदेश सरकार द्वारा मिली मंजूरी,सवा लाख लोगों को मिलेगा शुद्ध पेयजल

योजना के तहत 56 करोड़ 36 लाख रुपए स्वीकृत,जल्द शुरु होगी कवायद

प्रभाकर कसौधन

बलरामपुर।  प्रदेश सरकार द्वारा नगर बलरामपुर में शुद्ध पेयजल व्यवस्थाओं को लेकर पेयजल व्यवस्था के पुनर्गठन को मंजूरी दी गई है। जिसके तहत 56 करोड़ 36 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। जिससे नगर बलरामपुर के सवा लाख आबादी को शुद्ध पेयजल मिल सकेगी । 

डा.धीरेंद्र सिंह धीरु नगर पालिका अध्यक्ष

योजना को लेकर जानकारी देते नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. धीरेंद्र सिंह धीरू ने देते हुए बताया कि शुद्ध पेयजल व्यवस्थाओं को लेकर शासन को प्रस्ताव भेजा गया था, जो की स्वीकृत कर लिया गया है। जिसके तहत 56 करोड़ 36 लाख रुपए स्वीकृत हुए हैं। 

योजना के तहत नगर बलरामपुर की जर्जर हो चुकी पुरानी पाइपलाइन को हटाकर नए सिरे से पाइपलाइन बिछाया जाएगा, नए क्षेत्र में भी पाइपलाइन का विस्तार किया जाएगा। तीन नए ट्यूब पर लगाए जाएंगे ,वहीं खराब ट्यूबवेल का मरम्मत कराया जाएगा ।


बताया कि योजना के तहत शहर के नवविकसित इलाकों में शामिल मोहल्ला बलुहा,गदुरहवा,अंधियारीबाग,निम्कोनी, खलवा,नई बस्ती,तुलसीपार्क सहित कई मोहल्लों व कालोनियों को भी शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का कार्य सुगमता से हो सकेगा। इसके लिए इन इलाकों में बने हर घर में शुद्ध पेयजल पहुचाने के लिए कनेक्शन मुहैया कराये जाएंगे।

इसके साथ ही योजना के तहत स्वीकृत धनराशि से मोहल्ला पूरबटोला में खराब पडे़ पंप हाउस का जीर्णोद्धार कार्य कर वहां सप्लाई के लिए नया पंप लगाने का कार्य भी होगा। शहर में संचालित अन्य पंप हाउस व पानी की टंकियों को भी सुरक्षित बनाने के लिए बाउंड्रीवॉल का निर्माण होगा।

अमृत 2.0 योजना के तहत पूरे नगर बलरामपुर के पेयजल व्यवस्था दुरुस्त होगी ।  जल्द ही व्यवस्थाओं को लेकर कवायद शुरु कराया जायेगा। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad