बलरामपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र जरवा बालापुर में स्थापना दिवस मनाया गया है । जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। स्थापना दिवस पर अभाविप नगर अध्यक्ष विवेक कुमार ने कहा कि आज से 5 दशक पूर्व इस संगठन की नीव भारत के भविष्य को देखते हुए की गई थी और आज वह विचार चरित्रार्थ हो रहा है और संगठन विद्यार्थियो के हित में तत्पर है , आज विद्यार्थी जो हर जगह , हर संस्थान में पूरे हौसले के साथ पढ़ाई करता है और वह जानता है कि अभाविप संगठन मेरे हित में मेरे पीछे खड़ा है । संगठन की सक्रियता से हर विद्यार्थी के मन में यह सुनिश्चित है कि मेरे साथ गलत होने पर संगठन मेरे लिए खड़ा होगा।
मुख्य अतिथि अभाविप पूर्व नगर अध्यक्ष ओम प्रकाश मिश्रा ने बताया कि वर्तमान नगर अध्यक्ष विवेक कुमार के नेतृत्व में संगठन की क्रियाशीलता ने मिसाइल का रूप लिया है , सदस्यता कार्यक्रम में बड़ी टीम का गठन किया जाएगा और मुझे आशा है आने वाले समय में तुलसीपुर नगर में संगठन एक मजबूत रूप में उभरेगा।
विशिष्ट अतिथि रामजी आर्य ने बताया कि आज स्थापना दिवस पर हम सभी को संगठन की नीव रखने वाले महापुरुष के विचार को आत्मसात कर विद्यार्थी और राष्ट्र हित में जोर शोर से कार्य करना चाहिए ।
कार्यक्रम में सीमावर्ती क्षेत्र के विद्यार्थियों द्वारा परिषद गीत व राष्ट्र व विद्यार्थी निर्माण विचार शैली पर भाषण प्रस्तुति किया गया। प्रस्तुति विद्यार्थी अंजुम , अमरुल्ला , नईला, शमा द्वारा की गई ।
स्वामी विवेकानंद के विचारों का राष्ट्र उत्थान में महत्व बताते हुए प्रांत कार्यकारिणी सदस्य निशांत ने मंच संचालन किया । कार्यक्रम में नगर मंत्री राज, जिला सह संयोजक शिव प्रताप, सह मंत्री यश राज, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य आशुतोष आदि मौजूद रहे।