बलरामपुर के फातिमा स्कूल बलरामपुर में भारत स्काउट गाइड के बैनर तले पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ज़िला संगठन कमिश्नर सिराजुल हक़ ने बताया कि पौधरोपण के साथ ही उसके रख रखाव पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
बताया कि जैसे इंसान अपने खाने पीने का ख्याल रखता हैं वैसे इन पौधों का ख्याल रखना हमारी जिम्मेदारी हैं, हेडमिस्ट्रेस सिस्टर ने बताया कि पेड़ लंबे समय तक ऑक्सीजन प्रदान करके, वायु की गुणवत्ता में सुधार करके, जलवायु सुधार करके, जल संरक्षण करके, मिट्टी को संरक्षित करके और वन्यजीवों का समर्थन करके अपने पर्यावरण में योगदान करते है। मौके पर स्काउट मास्टर रूपेंद्र त्रिपाठी, शाहिद अली, गाइड कैप्टन संदीपिक रावत व विद्यालय के स्काउट,गाइड,कब,बुलबुल के सभी छात्र-छात्रा मौजूद रहे।