ग्रामीणों के शिकायत पर ग्राम प्रधान ने डीएम से मामले की जांच किए जाने की मांग की है
दिवाकर कसौधन
बलरामपुर। विकास खंड पचपेड़वा के ग्राम कोहरगड्डी में सरकारी राशन विक्रेता कोटेदार पर राशन वितरण में धांधली किये जाने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर मामले की शिकायत करते हुए जांच किए जाने की मांग की है।
मामलें को लेकर ग्रामीण राम कुमार,राम स्नेही, सचिन,जोखूराम,भागीरथ, श्याम बहादुर ने बताया कि गांव के सरकारी राशन विक्रेता के द्वारा वितरण में हेरफेर की जा रही है ।
बताया कि उपभोगताओं से अंगूठा लगवाने के बाद भी गल्ला नही दिया जा रहा है। ग्राम प्रधान नीलम ने बताया कि कोटेदार के द्वारा लगातार वितरण में अनियमितता किये जाने की शिकायत आ रही है। जिसको लेकर कई बार पूर्ति निरीक्षक से भी शिकायत की गई। मामले को लेकर डीएम को शिकायती पत्र भेजा गया है। ग्राम प्रधान ने टीम गठित कर मामले की जांच कर कार्रवाई किये जाने की मांग की है।