Balrampur News: डीएम ने किया सीएमओ कार्यालय का औचक निरीक्षण,मिली लापरवाही,कार्रवाई का निर्देश - Devipatan संदेश

Breaking

Home Top Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9453104428

Post Top Ad


Thursday, 8 August 2024

Balrampur News: डीएम ने किया सीएमओ कार्यालय का औचक निरीक्षण,मिली लापरवाही,कार्रवाई का निर्देश

डीएम ने किया सीएमओ कार्यालय का औचक निरीक्षण,स्टोर इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश

बलरामपुर। सरकारी कार्यालयों में जनमानस को बेहतर माहौल उपलब्ध कराने को लेकर डीएम पवन अग्रवाल ने गुरुवार को सीएमओ ऑफिस का औचक निरीक्षण किया है।
 विभिन्न पटलों का निरीक्षण करते हुए कार्यों के बारे में जाना। उन्होंने उपस्थित पंजिका का अवलोकन किया तथा अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन रोके जाने का निर्देश दिया। 
डीएम ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया है कि कार्यालय में बाहरी व्यक्ति या दलाल सक्रिय न रहे , यदि कार्यालय में किसी भी सरकारी अधिकारी कर्मचारी की संलिप्तता बाहरी व्यक्तियों या दलाल से पाई जाती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 सीएमओ कार्यालय के दवा स्टोर रूम का निरीक्षण के दौरान दवाओ के बेतरतीब ढंग से रखें जाने एवं दवाओ की उपलब्धता एवं वितरण के संबंध में समुचित जानकारी न होने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए स्टोर प्रभारी के विरुद्ध कार्रवाई तथा सभी व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त रखें जाने का निर्देश दिया। मौके पर मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य मौजूद रहें।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad