Balrampur News : काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह - जिले में आयोजित हुआ विभिन्न कार्यक्रम - Devipatan संदेश

Breaking

Home Top Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9453104428

Post Top Ad


Friday, 9 August 2024

Balrampur News : काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह - जिले में आयोजित हुआ विभिन्न कार्यक्रम

बलरामपुर। काकोरी ट्रेन एक्शन के 100वी वर्षगांठ पर काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह के तहत पूरे जनपद में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कलेक्ट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों वा भूतपूर्व सैनिक परिवारों को सम्मानित किया गया। संयुक्त जिला चिकित्सालय में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। परिषदीय विद्यालयों में बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई तथा पेंटिंग प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता एवं क्रांतिकारियो , अमर शहीदों के जीवन चरित्र पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। 


कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम पवन अग्रवाल एवं जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री के वर्चुअल संवाद को सुना।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम ने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई लड़ने वाले महान स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मान देने का कार्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन में अंग्रेजों की हुकूमत को खत्म करने की महत्वपूर्ण घटनाओं में एक थी। कहा कि देश के गौरवपूर्ण आजादी के इतिहास को याद रखते हुए स्वतंत्रता सेनानियों के आदर्शों को अपनाने का सभी संकल्प करें।  डीएम ने कहा की देश की आजादी के लिए स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को सभी याद रखें तथा देश के इतिहास एवं संस्कृति से जुड़े रहते हुए देश के विकास में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि सभी जिस क्षेत्र में है , पूरी ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए देश के विकास में अपना अहम योगदान दे।
नगर पालिका बलरामपुर में चंद्रशेखर आजाद पार्क में महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद के प्रतिमा पर डीएम पवन अग्रवाल एवं विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम, विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला द्वारा माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके आदर्शो को याद किया । 
 कार्यक्रम में विधायक गैसड़ी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी, एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, परियोजना निदेशक ग्राम विकास विभाग, पर्यटन अधिकारी, बृजेंद्र तिवारी , विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र छात्राएं वह अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad