प्रभाकर कसौधन
मपुर। सीमा पर तैनात जवानों के लिए परिषदीय विद्यालय की छात्राओं ने अपने हाथों से रक्षासूत्र तैयार किया है। जिसे श्रीनगर वा पंजाब सीमा पर डाक से भेजा गया है। 
तुलसीपुर शिक्षा क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय जद्दापुर की छात्राओं ने शिक्षकों के सहयोग से 220 रक्षासूत्र का निर्माण किया है। जिसे अलग-अलग 110,110 की संख्या में श्रीनगर बॉर्डर और पंजाब बॉर्डर पर डाक से भिजवाया गया है।
प्रधानाचार्य उत्तम चंद्र गुप्ता ने बताया कि बच्चों में देश प्रेम की भावना राष्ट्र के प्रति त्याग की भावना को जागृत करने के लिए विद्यालय में प्रतिवर्ष यह कार्यक्रम मनाया जाता है। इस बार 220 रक्षासूत्र छात्राओं ने स्कूल में ही तैयार किया है। जिसे श्रीनगर वा पंचायत में भेजा गया है।
बताया कि इसमें बालक- बालिकाओं ,अध्यापिकाओं का सहयोग रहा।