बलरामपुर । कोलकाता में महिला चिकित्सक की बलात्कार के बाद हत्या को लेकर बलरामपुर में चिकित्सकों ने विरोध प्रदर्शन किया है। जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों वा कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध करते हुए ओपीडी किया है वहीं एक घंटे इमरजेंसी सेवाओं का बहिष्कार किया है।
जनपद के संयुक्त जिला चिकित्सालय, महिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर, गैसड़ी , पचपेड़वा,उतरौला, हरैया सभी जगहों पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया गया है। गैसड़ी ,पचपेड़वा में चिकित्सकों ने दोपहर में एक घंटे दो बजे से तीन बजे तक इमरजेंसी सेवाओं का बहिष्कार किया है, जिससे इलाज के लिए पहुंचे दर्जनों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर में भी चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताते हुए कार्रवाई की मांग की है। संयुक्त जिला चिकित्सालय के चिकित्सक रमेश पांडे ने बताया कि आज काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया गया है। कल शनिवार को संगठन के समर्थन में पूर्णतया: सभी सेवाओं का बहिष्कार किया जायेगा।