आशीष कसौधन
उतरौला(बलरामपुर) । नगर में अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड एंव पैथालांजी सेंटर संचालित हो रहा है। जिसको लेकर जिम्मेदार अधिकारी मौन साधे हुए है। इन सेंटरों पर बिना चिकित्सीय डिग्री प्राप्त किए लोग मरीजों का अल्ट्रासाउंड व अन्य जांच कर रहे है । निजी अस्पतालों में एएनएम एव आशा बहुओं के माध्यम से मरीजों को ऐसे जगहों पर भेजा जा रहा जहां उन्हें मोटी रकम मिल सके।
सूत्रों के मुताबिक इन अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर व पैथालाजी का संचालन बगैर सोनोलाजिस्ट और एलटी के किया जा रहा है जैसे ही किसी जांच टीम के आने की भनक लगती है तुरंत अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर व पैथालाजी शटर गिराकर बंद कर देते है। आलम यह है कि ग्रामीण क्षेत्रों में जमे झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा पर्ची बना कर उन्हीं अल्ट्रासाउंड सेंटर पर भेजा जाता है जहां उन्हें अच्छी कमीशन प्राप्त होता है बिना अनुभव वह डिग्री के बैठे लड़कों के द्वारा किए गए जांच से जहां संचालकों को अच्छा मुनाफा हो रहा है वहीं मरीजों का शोषण हो रहा है।इस संबंध में स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ चन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया कि समय समय पर टीम गठित कर छापेमारी की जाती है अवैध रूप से संचालित पैथालॉजी सेंटर पाए जाने पर कार्रवाई भी की जाती है।