बलरामपुर। टीचर सेल्फ केयर टीम कार्यक्रम में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बेहतर प्रस्तुति के लिए शिक्षा क्षेत्र तुलसीपुर के कंपोजिट विद्यालय जद्दापुर के सात बच्चों को छात्र को सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम में शामिल छात्रो को पांच सौ रुपए का नगद व स्टेशनरी देकर बच्चों को सम्मानित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य ने पठन-पाठन को लेकर उन्हें प्रेरित किया है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य उत्तम चंद्र गुप्ता ने बताया कि बलरामपुर में आयोजित टीचर सेल्फ केयर टीम कार्यक्रम में तुलसीपुर से जद्दापुर के बच्चों को चिन्हित किया गया था। जिसमें सात बच्चे नीलम ,राधा ,प्रिंशु, विनीता, अंशिका, मानसी, संगीता ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। बेहतर प्रस्तुतीकरण को लेकर टीम के द्वारा सभी को पांच-पांच सौ रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया था। जिन्हें आज विद्यालय में बच्चों को माला पहनकर पुरस्कार देकर उनका उत्साह वर्धन किया गया है। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में शिक्षक दिलीप यादव ,अखिलेश कुमार, लकी सिंह , अनवारूल मौजूद रहे।