बलरामपुर। गोरक्ष पीठाधीश्वर ब्रम्हलीन महंत दिग्विजय नाथ वा ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ महाराज के पुण्यतिथि पर आदि शक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल, तुलसीपुर में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि देवीपाटन मंदिर के कोठारी याद नाथ योगी,जिला विद्यालय निरीक्षक, मृदुला आनंद, विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने ब्रम्हलीन महंत के चित्र पर माल्यार्पण वा दीप प्रज्ज्वलित कर किया है।
कार्यक्रम में विधायक पलटूराम, पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा ,के प्रधानाचार्य, डॉ. डीपी सिंह , देवीपाटन शक्तिपीठ के कोठारी महाराज,एमएलके पीजी कॉलेज के प्राचार्य, प्रो जेपी पाण्डेय ने ब्रम्हलीन महंत को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ब्रम्हलीन को स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने पूर्वांचल क्षेत्र में शिक्षा और समाज सुधार के लिए महत्वपूर्ण कार्य किया है।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के उप प्रधानाचार्य उमानाथ पाण्डेय ने सभी उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया। प्रधानाचार्य डॉ. डीपी सिंह ने बताया कि ब्रह्मलीन महंत दिग्विजय नाथ जी महाराज की 55वीं एवं ब्रम्हलीन महंत अवैद्यनाथ जी महाराज की 10वीं पुनीत श्रद्धांजलि कार्यक्रम मनाया गया है।
कार्यक्रम में पुलिस क्षेत्राधिकारी राकेश कुमार, राजकीय इंटर कॉलेज गैंसड़ी के प्रधानाचार्य सुधीर कुमार पाण्डेय, रितेश द्विवेदी, बृजेश पाण्डेय,
विजय सिंह, राकेश सिंह, विनय प्रकाश त्रिपाठी, श्रीवास्तव मौजूद रहे।