बलरामपुर। जिले में हरैया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोनपुर के मजरे पुरवा भूलभुलिया में मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी व्याप्त है। ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों को शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है।
ग्राम भूलभुलिया में स्थापित 50 वर्षों से भी अधिक पुरानी काली मंदिर जहां पर नवरात्रि में ग्रामीणों के द्वारा पूजन की जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि आपसी चंदा लगाकर मंदिर का जीर्णोद्धार द्वारा कराया गया है। वही मंदिर के सामने की जमीन जो कि मंदिर की है। वहां जब मंदिर प्रवेश के लिए फर्श बनाया जाने लगा तो मंदिर के ही बगल के एक व्यक्ति विरोध कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना कि उक्त व्यक्ति मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जा कर रहे है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
ग्रामीण जीतेन्द्र, विश्राम यादव, रमेश, मंगलदेव, क्षेत्र पंचायत सदस्य बड़का, राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि लेखपाल के द्वारा पैमाइश भी की गई है जो की जमीन मंदिर की निकली है यहां कई वर्षों से लगातार पूजन हो रही है। मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जे की नीयत से विपक्षी के द्वारा निर्माण रोका जा रहा है। बताएं कि मंदिर के पास ही एक पुराना कुआं है। साफ-सफाई ना होने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। मामले को लेकर ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से गुहार लगाई है।